देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। साथ ही वायरस से मरने वालों की संख्या में भी अब तेजी से वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 10,667 नए मामले सामने आए है और 386 लोगों की मौत हो गई है।
इसके बाद मंगलवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,53,178 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 1,80,013 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है।