पाकिस्तान में बर्बादी मचाने के बाद टिड्डियों का दल राजस्थान से शुरू हुआ और अब कई राज्यों की और बढ़ रहा है। टिड्डी का प्रकोप राजस्थान से लगते हुए सीमावर्ती जिलों से होते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैल गया है।
राज्य सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए राज्य स्तर पर प्रयास कर रही है और यह ख़तरा धीरे धीरे अब यूपी की और भी बढ़ रहा है और इस बाबत किसान भाइयों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
खतरनाक टिड्डी दल के बारे में सरकार का कहना है कि ये राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से होते हुए अब यूपी की और बढ़ रहा है। ये कपास की फसल और सब्जियों को तबाह कर देते है।
आगरा, मेरठ, बदायूं , प्रतापगढ़ जैसे जनपद में ये कहर बरपा सकते है। टिड्डी दल को लेकर कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। झुंड में चलने वाला यह दल हरी फसलों की हरी पत्तियां को चंद मिनटों में चट कर जाता है।
विभाग ने कहा है किसी भी समय टिड्डी दल आगरा में प्रवेश कर सकता है। आगरा से लगा हुआ जनपद फिरोजाबाद है, इसलिए यहां भी टिड्डी के प्रकोप की संभावना है।
आसमान में उड़ते हुए इन टिड्डी दलों में दस अरब टिड्डे हो सकते हैं। ये सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में फैले हो सकते हैं। एक दल कम से कम 2000 लोगों के लायक खाने को बर्बाद कर सकता है।