
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जनवरी में नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली हैं। हाल ही में वोग मैगजीन ने अनुष्का शर्मा का कवर फोटोशूट कराया है। सोशल मीडिया पर अनुष्का की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
फोटोशूट में अनुष्का के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। अब अनुष्का की इन फोटोज पर विराट कोहली का रिएक्शन आया है। पति विराट ने अनुष्का की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा, “बेहद खूबसूरत”।
कवर पेज शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ‘अपने लिए और पूरी जिंदगी के लिए इसे कैप्चर किया। यह मजेदार रहा।’ गौरतलब है कि इस मैगजीत फोटोशूट के दौरान अनुष्का ने प्रेग्नेंसी को लेकर बात की।
उन्होंने कहा कि उस दौरान मैं फिल्म ‘बुलबुल’ के प्रमोशन में बिजी थीं और जूमकॉल के दौरान मुझे अचानक समस्या हुई। मैं खुद को अस्वस्थ और कमजोर महसूस कर रही थीं। अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘इसके बाद मैंने तुरंत अपना वीडियो ऑफ कर दिया था और अपने भाई कर्णेश शर्मा को मेसेज किया था।
उस वक्त वह भी कॉल पर था। यदि मैं सेट या फिर स्टूडियो में होती तो हर कोई जान जाता।’ अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह इन दिनों अपने बच्चे के लिए जेंडर न्यूट्रल नर्सरी तैयार करने में बिजी हैं।