प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना का लाभ अब मध्यप्रेश के किसानों को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2018–19 के खरीफ तथा रबी फसल की प्राकृतिक कारणों से हुए फसल नुकसानी की भरपाई किया जाएगा और इसके अंतर्गत प्रदेश भर के 15 लाख किसानों के खाते में सीधे 2990 करोड़ रूपये की राशि जमा की जायेगी।
आपको बता दे, कमल नाथ सरकार ने यह राशि जमा नहीं की थी। इसके कारण खरीफ 2018, रबी और खरीफ 2019 के बीमा दावों (क्लेम) को अंतिम रूप नहीं मिल पा रहा था।
इसके अलावा रबी 2018-19 में 25 लाख किसानों ने बीमा कराया था। इनमें से छह लाख 60 हजार किसानों को एक हजार 60 करोड़ रुपये की बीमा राशि मिलेगी।
वैसे इसे 28 मार्च 2020 तक चुकाना था, लेकिन कोरोना संकट के कारण शिवराज सरकार ने कर्ज अदायगी की अंतिम तारीख पहले 30 अप्रैल और फिर एक माह बढ़ाकर 31 मई कर दी है। ऐसे में किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।