दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है.जिसके साथ-साथ चारों तरफ आसमान में घने बादल छाए हुए हैं.आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं और इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दिल्ली में बादलों के छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.मौसम विभाग ने भी दिल्ली में अगले दो से तीन तक बारिश की संभावना व्यक्त की है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.