उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज सुबह दिल्ली एम्स में निधन हो गया है और वो 89 साल के थे। उन्हें किडनी और लीवर से जुड़ी समस्या थी।
तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। योगी आदित्यनाथ के परिजनों ने बताया है कि स्व. आनंद सिंह बिष्ट की अंतिम इच्छा थी कि वह अपने पैतृक गांव में आखिरी सांस लें। इस वहज से पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है।
उनके निधन पर उत्तराखंड सीएम ने उन्हें याद करते हुए लिखा, आनंद सिंह बिष्ट के निधन की खबर सुनकर गहरा दुःख पहुंचा है।
उपचार के दौरान जब भी मैं उनसे मिला हमेशा उनके चेहरे की मुस्कान उनके स्वस्थ होने का एहसास दिलाती, लेकिन आज हमारे बीच से उनका यूं चला जाना हम सबके लिए बेहद दुखद है।
परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।