रिपोर्ट- माया सिंह
बिहार : अभी तक आपने शराब पीकर हंगामा करते हुए पुरुषों को देखा-सुना होगा, लेकिन सुनकर हैरानी होगी कि बिहार के वैशाली स्थित बिदुपुर के सैदपुर गणेश गांव में पुलिस ने एक महिला को शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है ।
दरअसल, महिला नशे में खोकर सड़क पर झूम रही थी तो कभी नागिन डांस कर रही थी। कभी खुद को लेडी डॉन तो कभी ब्यूटी क्वीन बता रही थी। महिला का यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ घंटों चला । बताया जा रहा कि देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई और महिला पर बातें भी खूब बनाई गई । बाद में पुलिस को सुचित किया गया ।
जानकारी के मुताबिक महिला हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घीकलां की रहने वाली है। घटना के बाद सभी सोचने पर मज़बूर हो गये कि वह हाजीपुर के दिग्घी से घटना-स्थल सैदपुर गणेश गांव तक सात से आठ किलोमीटर कैसे पहुंची? सवाल यह भी है कि महिला ने शराब कहां पी? खुद की मर्जी से पी है या इसके पीछे कोई वजह है ? बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला को हिरासत में लेने के बाद मामले के छानबीन में लगी है हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।