कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा की “आज चोर चोरी के खिलाफ बोल रहे हैं। यह विडंबना नहीं तो और क्या है?” उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके शासन में अपराध चरम पर था, वे आज कानून और व्यवस्था की बातें कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने लालू यादव के शासन काल को याद करते हुए कहा कि उस दौर में बिहार में दहशत का माहौल था। उन्होंने कहा, “मेरी मां कहती थीं, बेटा जल्दी घर आ जाना। शो-रूम से गाड़ियां निकाल ली जाती थीं, सरेआम अपहरण होते थे, और नवविवाहिताओं को गाड़ी से उतारकर उनकी कार छीन ली जाती थी।” उन्होंने दावा किया कि यह सब किसी विरोधी ने नहीं, बल्कि लालू यादव के ही लोगों ने उजागर किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=2c_S8tzwBTE
गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग पिछले एक साल से साजिश में लगे हैं और राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद अपराध और भ्रष्टाचार में डूबे हैं, वे अब नैतिकता की बातें कर रहे हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसे नेता जब कानून व्यवस्था की बात करते हैं तो यह जनता का अपमान है।”
गिरिराज सिंह ने जनता से अपील की कि वे सच और झूठ में फर्क समझें और साजिश करने वालों को जवाब दें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं समझा जाएगा।