पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए धीरे-धीरे स्वीडन या ताइवान माॅडल अपना रही है। राज्य में लाॅकडाउन में ढील देने की घोषणाओं के बीच एसएसकेएम अस्पताल के डाॅक्टर दीप्तेंद्र सरकार ने कहा कि देश में लगभग 70 दिनों से लाॅकडाउन है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महामारी से निपटने के सभी संसाधन जुटा लिए है। अब समय आ गया है कि पाबंदियों में धीरे धीरे छूट दी जाए। मुझे लगता है कि अभी तक दोनो सरकारें पूरी ताकत से जिस माॅडल को अपना रही थीं, वह लाॅकडाउन है।
सरकार ने कहा कि स्वीडन, ताइवान या दक्षिण कोरिया में सरकारों ने लाॅकडाउन बढ़ाने के जांच बढ़ाने और उच्च जोखिम वाली आबादी को अलग करने पर जोर दिया। जिसमें उन्हें सफलता मिली। पहले जाुंच सुविधाएं न होने की वजह से लाॅकडाउन सख्ती से लगाया गया था लेकिन अब देश में प्रतिदिन करीब एक लाख जांच रोजाना हो रही है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार लाॅकडाउन में छूट देकर धीरे धीरे स्वीडन या ताइवान माॅडल अपनाने की ओर बढ़ रही है।