1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में फिर ठंड ने दी दस्तक, शुरू हुई बूंदाबांदी

Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में फिर ठंड ने दी दस्तक, शुरू हुई बूंदाबांदी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में फिर ठंड ने दी दस्तक, शुरू हुई बूंदाबांदी

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम की आंखमिचौली बदस्तूर जारी है। एक बार फिर से उत्तर भारत में शीतलहर की वापसी हो रही है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। तो कई जगह बारिश भी हुई है। इसी के साथ  पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में आज सुबह से बारिश हो रही हैं।

मौसम विभाग ने आज शाम में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने और अलग-अलग स्थानों पर ओले भी गिरने का अनुमान जताया है। तो दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण लगभग 15 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा,‘‘आज सुबह से दिल्ली में साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।’’ इस दौरान नमी का स्तर 95 फीसदी दर्ज किया गया। रात में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। बता दें कि, उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह ताजा बर्फबारी हुई जिससे बद्रीनाथ नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...