वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई तक उन्हें गिरफ्तार नहीं करने के आदेश जारी किये है।
आपको बता दे, भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय श्याम की शिकायत पर विनोद दुआ के खिलाफ देशद्रोह समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अजय श्याम ने अपनी शिकायत में विनोद दुआ पर फेक न्यूज फैलाकर सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप भी लगाया है।
सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत की गयी है। अदालत ने केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश की सरकार को नोटिस जारी करके विस्तृत उत्तर मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई छह जुलाई को होगी।