राज्य में बारिश की वजह से रविवार को कुल 182 सड़कें बंद हो गईं। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोनिवि के अफसरों ने बताया, चार राष्ट्रीय राजमार्ग, सात राज्य व सात प्रमुख जिला मार्ग समेत 182 सड़कें बंद हैं।
रविवार को 53 सड़कें बंद होने से कुल बंद सड़कों की संख्या 241 हो गई। देर शाम तक 59 सड़कें खोल दीं। उधर, मौसम विभाग ने सोमवार से अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका जताई है। 26-27 अगस्त को आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।