1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चमोली में बादल फटने से एक की मौत, पांच घायल

चमोली में बादल फटने से एक की मौत, पांच घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चमोली में बादल फटने से एक की मौत, पांच घायल

चमोली जिले के तहसील पोखरी क्षेत्र में पड़ने वाले राजस्व क्षेत्र के ताली अंसारी गांव में आज सुबह करीब तीन बजे बादल फट गया। इससे मकान के ऊपर लैंडस्लाइड हो गया। इसमें सड़क बना रही कंपनी के एक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में इलाज चल रहा है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, बादल फटने से हुए भूस्खलन से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मलबे में दबने से तीन लोगो की मौत हो गई और चार लोग घर हो गये और दो अन्य लोगों को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। बताया गया कि क्षेत्र में पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण हो रहा था। सभी लोग पंचायत घर में रह रहे थे। पंचायत घर की प्रथम तल भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...