Uttrakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के बाद से विभिन्न स्थानों पर फंसे व रुके यात्रियों और स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू मे भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर व चिनूक ने अहम भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ से रेस्क्यू पूरा कर दिल्ली की ओर रवाना हो गया है। एमआई-17 ने दो शटल में धाम से 78 लोगों का रेस्क्यू किया, जिसमें 13 लोग गंभीर रुप से बीमार थे।
एमआई-17 और चिनुक ने निभाई भूमिका
दरअसल, सेना अधिकारियों का कहना है कि आपदा के बाद से केदारनाथ में रुके आखिरी व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर लिया गया है।साथ ही हेलीकॉप्टर से आपदा से पीडित लोगों के लिए साढ़े चार टन राशन, सब्जी, दवा और अन्य जरूरी सामग्री के साथ ही डेढ़ हजार किलो चारा भी पहुंचाया गया। अब रेस्क्यू के बाद एमआई-17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ से लौटकर नई दिल्ली रवाना हो गया।
हेलीकॉप्टर ने लोगों को सुरक्षित पहुंचाया
केदारनाथ में भारी बारिश और हिमपात के कारण स्थानीय लोगों, साधुओं और संतों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया गया ताकि लोग सुरक्षित अपने स्थानों पर पहुंच सके।
एमआई-17 हेलीकॉप्टर और चिनूक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में निरंतर कार्यरत थे, और स्थानीय लोगों, साधुओं और संतों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे।
मंदिरों का होगा पुननिर्माण
हाल में केदारनाथ की स्थिति सामान्य हो गई है और मंदिर के पुनर्निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री और मशीनरी को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा, चिनूक हेलीकॉप्टर भी अगले कुछ दिनों तक भारी मशीनरी को केदारनाथ में उतारने के बाद वापस नई दिल्ली को ओर लौट जाएगा।
वहीं दूसरी ओर मौसम ने भी करवट बदल लिया है , मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
This post is written by PRIYA TOMAR