1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में 495 नए मरीज कोरोना संक्रमित,पांच की हुई मौत

उत्तराखंड में 495 नए मरीज कोरोना संक्रमित,पांच की हुई मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड में 495 नए मरीज कोरोना संक्रमित,पांच की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कहर तेजी से फैल रहा है। रविवार को प्रदेश में 495 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। रविवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में दो और जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक मरीज ने दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 249 मरीज ऊधमसिंह नगर और 106 मरीज हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, देहरादून में 66, पौड़ी में 18, नैनतील में 14, अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में छह, चमोली में नौ, चंपावत में चार, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में 10 और टिहरी में छह संक्रमित मरीज आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 15124 पहुंच गई है।

बता दें कि आज 459 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक 10480 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी भी 4389 एक्टिव केस हैं। अब तक 200 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 25.26 दिन और रिकवरी रेट 69.29 फीसदी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...