उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 558 नए मामले सामने आए हैं। जिसमे से सबसे अधिक मामले 249 ऊधमसिंह नगर का हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 15000 को पार गया है। जिनमे से 10480 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 4380 सक्रिय केस का इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब किसी मरीज की मौत नहीं हो रही हो। रविवार को भी चार मरीजों की मौत हुई। इनमें दो मामले एम्स ऋषिकेश से हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को लैब से 6904 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिनमें 6346 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में 106 संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 66 नए मामले सामने आए हैं। पौड़ी गढ़वाल में 18 और नैनीताल में 14 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में दस, चमोली में नौ, बागेश्वर व टिहरी में छह-छह, चमोली व चंपावत में चार-चार और पिथौरागढ़ में तीन लोग में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी से भी 63 मामले सामने आये हैं।