पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में लगातार हो रही बारिश की मार आपदा प्रभावितों को जख्मी कर रहा है। बारिश के बाद दो बॉर्डर रोड और 24 ग्रामीण सड़कें बंद होने से लोगों के लिए जरूरी सामान जुटाना मुश्किल हो गया है। लगातार पहाड़ी से गिरता मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी, बंगापानी, धारचूला में लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है।
जिला मुख्यालय में बारिश के बाद पपदेव गांव को जाने वाली सड़क पर भूस्खलन से खतरा बढ़ता जा रहा है। जनार्दन पंत के घर के पास सड़क के नीचे की मिट्टी धंस रही है। जिससे उनके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया तो गांव का संपर्क कट जाएगा। लोगों को तीन किमी से अधिक की यात्रा कर बाजार आना पड़ेगा।