सिविल लाइंस इंस्पेक्टर कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौट आए। सोमवार को उन्होंने कोतवाली का कार्यभार संभाल कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कोतवाली स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पांच अगस्त को सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी को बुखार हुआ था। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। 8 अगस्त को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेट कर दिया था। योग और नियमित दवाई का सेवन करने के अलावा इंस्पेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन किया। 24 अगस्त को सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर ने कोरोना को हराकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली। सोमवार को उन्होंने कोतवाली के कागजी काम के अलावा फरियादियों की समस्याएं सुनीं।