हाथरस: मजदूरी के रुपये मांगने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी ने घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर इलाज के लिए भेज दिया। इधर, स्वास्थ्य केंद्र में उपचार नहीं मिलने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में ओमप्रकाश पुत्र प्रसादी लाल वाल्मीकि निवासी ज्ञानपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि जब वह बुधवार की शाम को वह अपने घर के अंदर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हुआ था तभी गांव के ही दबंग परिवार के सदस्य मुलायम सिंह पुत्र विजय, गोविंद पुत्र बुधपाल, विकास पुत्र चंद्र पाल, बबलू पुत्र पप्पू उर्फ प्रमोद ने उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी।
साथ ही दूसरे पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है