इटावा: मंगलवार रात युवक की मूसल से सिर कूंचने के बाद गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। युवक की सगी बहन ने भाई के हत्या कुबूली है और उस पर बुरी नजर रखने का आरोप भी लगाया है। पुलिस वारदात में किसी और के भी शामिल होने का शक जताकर पड़ताल कर रही है।
युवक के बाबा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। सती मोहल्ला निवासी दुकानदार विजय सिंह का बेटा दीपकराज कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था। मंगलवार शाम विजय पत्नी मायादेवी को लेकर ससुराल बेला गए थे।
घर में दीपकराज उसकी छोटी बहन शशि (18) और 60 वर्षीय बाबा जगन्नाथ मौजूद थे। जगन्नाथ ने देर रात पुलिस को दीपकराज के घायल होने की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दीपक खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां से सैफई चिकित्सा विवि रेफर किया गया।
यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी ने बताया कि पूछताछ में शशि ने कुबूला है कि दीपक उस पर बुरी नजर रखता था। इसे लेकर मंगलवार रात दोनों मे विवाद हुआ।
सीओ ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो घर का मेन दरवाजा खुला हुआ था। अंदर फर्श पर खून से लथपथ दीपक तड़प रहा था। शशि और जगन्नाथ घर में मौजूद थे। उनका कहना है कि दीपक पर मूसल और धारदार हथियार से करीब दो दर्जन से ज्यादा वार किए गए थे।