टिहरी जिले के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के शीशमझाड़ी, खारास्रोत, ढालवाला आदि इलाकों को में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जीएमवीएन के ऋषिलोक गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया है, जो बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है। इससे पहले डीएम टिहरी ने देर शाम ऋषिलोक गेस्ट हाउस पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने में लगी रही। प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट ब्लॉक डॉ. जगदीश जोशी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
केयर सेंटर के लिए कुछ सामान बाजार तो कुछ टिहरी से मंगवाया गया है। यहां शुरूआत में 130 बेड का केयर सेंटर संचालित किया जाएगा, जिसे जरूरत के हिसाब से 200 बेड तक विस्तारित किया जाएगा।
नगर पालिका ढालवाला मुनिकीरेती में बुधवार को 29 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग फकोट के चिकित्सा प्रभारी डॉ. जगदीश जोशी ने बताया कि 29 मामलों में सबसे अधिक मामले चौदहबीघा क्षेत्र के हैं।