अयोध्या में मस्जिद निर्माण के मामले में शायर मुनव्वर राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुनव्वर ने सरकार से अपील की है कि रायबरेली में उनकी साढ़े 5 बीघा जमीन पर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवा दे।
मुनव्वर राणा ने अयोध्या के रौनाही में मिली सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद की जगह अस्पताल बनाने की मांग की है।अस्पताल का नाम भगवान राम के पिता ‘राजा दशरथ’ के नाम पर रखने की सिफारिश की है।
मुनव्वर राणा ने पत्र लिखते हुए प्रधानमंत्री को कहा मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा धनीपुर में जो 5 एकड़ जमीन मस्जिद के निर्माण के लिए मुस्लिम पक्षकारों को दी गई है। वहां पर मस्जिद के स्थान पर एक भव्य अस्पताल का निर्माण किया जाए।
मुनव्वर ने लिखाकि मेरा सुझाव है कि उस अस्पताल का नाम भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर किया जाए। उन्होंने कहा कि वैसे भी सरकार द्वारा दी गई या जबर्दस्ती हासिल की गई जमीनों पर मस्जिदों का निर्माण नहीं होता।
मुनव्वर राना ने आगे लिखा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पास रायबरेली में जो साढे 5 बीघा जमीन है वह सई नदी के किनारे है। वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया जाए. वहां पर ऐसी शानदार इमारत बनाई जाए कि जो लोग इस तरफ से गुजरे हैं, वह अलमगीर मस्जिद और बाबरी मस्जिद का दीदार कर सकें।
मस्जिद ए मोहम्मदी’’का नाम दिया जाए : मोहसिन रजा
इससे पहले यूपी सरकार के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुन्नी बोर्ड को सुझाव दिया है कि अयोध्या में बन रही मस्जिद का नाम अगर रखना है तो मोहम्मद साहब के नाम पर इस मस्जिद का नाम रखा जाए और इसे ‘‘मस्जिद ए मोहम्मदी’’का नाम दिया जाए।
उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम पुरुषों में उत्तम हैं उसी तरीके से मोहम्मद साहब भी मुसलमानों में महापुरुष हैं और हम सभी उनके नाम पर कलमा पढ़ते हैं। उन्हें हिंदुओं में भी उतना ही सम्मान प्राप्त है। मानवता व इंसानियत के लिए वे हर जगह जाने जाते हैं। लिहाजा अगर इस मस्जिद का नाम ही रखना है तो इसका नाम ‘‘मस्जिद ए मोहम्मदी’’ रखा जाए। इससे पूरी दुनिया में एक़ बेहतर संदेश जाएगा और सभी इसे स्वीकार भी करेंगे।
जन सहयोग से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू
आपको बता दें कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए जन सहयोग से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बाबत बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन को आयकर की धारा-80 जी व अन्य धाराओं में छूट व अन्य कार्यों के लिए जरूरी पैन (परमानेंट एकाउंट नम्बर) आवंटित हो गया है। अगले सप्ताह पैन के आधार पर ट्रस्ट का बैंक खाता खोला जाएगा।