रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
लखनऊ: यूपी को योगी सरकार पंचायत चुनाव को लेकर काफी सख्त है, पंचायत चुनाव को राजनीतिक पार्टियां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेमीफाइनल के रुप में देख रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई है। शुक्रवार 26 मार्च को यूपी नें निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने सूबे के सभी 75 जिलों में चार चरणों में चुनाव कराने का एलान किया है।
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को मतदान किया जायेगा। वही सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं कराया जायेगा।
इसके साथ ही योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों के तबादला किया है। योगी सरकार ने कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों के आईजी, डीआईजी और एसएसपी बदले गए हैं। कुल 43 IPS के ट्रांसफर हुए हैं। इसके एक दिन पहले ही योगी सरकार ने लखनऊ, नोएडा के बाद कानपुर और वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
कानपुर के 34 और वाराणसी के 18 थानों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा। वहीं, कानपुर के 11 और वाराणसी के 10 थाने क्रमश: कानपुर ग्रामीण और वाराणसी ग्रामीण में आएंगे। यहां पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी।
योगी सरकार ने ए सतीश गणेश को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही असीम अरुण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। दोनों अधिकारी जिलों में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद तैनात किए गए पहले अधिकारी हैं। अमित पाठक को SSP/DIG गाजियाबाद बनाया गया है। पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने, नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा और रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज बनाए गए हैं।
एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज, जे रविंद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर, दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज, जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी, शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद बनाए गए हैं। आईपीएस किरीट कुमार को एसपी पीलीभीत, मुनिराज जी को एसएसपी आगरा, कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़, रोहन पी कनय एसएसपी झांसी, दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर, सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर, संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा, शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या बनाए गए।
बृजेश कुमार सिंह को एसएसपी इटावा, आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़, सुजाता एसपी बहराइच बनाई गई हैं। अखिलेश मीणा को जेसीपी वाराणसी बनाया गया है। अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी, पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा, आकाश कुल्हरि जेसीपी कानपुर नगर और मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर बनाए गए।
यूपी में 2 आईपीएस अफसरों के और ट्रांसफर, हेमराज मीना एसपी एसटीएफ लखनऊ बने, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी SIT लखनऊ के पद पर तैनात किये गये हैं।