{ अनुज की रिपोर्ट }
दूरदर्शन के स्वयं-प्रभा चैनल पर कल शुक्रवार से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से चयनित हुए विषय विशेषज्ञों की लेक्चर (एपीसोड) रिकार्डिंग सोमवार से डॉ. एरीडे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) के स्टूडियो में शुरू हो गई है।
डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एकेटीयू के स्टूडियो में पहले दिन सोमवार को तीन शिक्षकों के सात लेक्चर की रिकार्डिंग की गई।
उन्होंने बताया कि गणित विषय के लेक्चर की रिकार्डिंग कुम्हरावां इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पवन तिवारी, राजकीय हाई स्कूल परेठा मोहनलालगंज की शिक्षिका निधी पॉलीवाल की गणित विषय के लेक्चर और मलिहाबाद राजकीय इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. पल्लवी ने जीव विज्ञान की रिकार्डिंग हुई।