1. हिन्दी समाचार
  2. बंगाल
  3. बंगाल में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ममता सरकार की नाकामियों पर किया कड़ा प्रहार

बंगाल में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ममता सरकार की नाकामियों पर किया कड़ा प्रहार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता का आह्वान किया कि इस बार 35 से ज्यादा सीटें देकर मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाइए। इसके बाद हम देखते हैं कि बंगाल में रामनवमी के जुलूस में कौन हमला करता है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बंगाल में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ममता सरकार की नाकामियों पर किया कड़ा प्रहार

बीरभूमः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पहुंचे। जहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल सरकार की नाकामियों पर करारा प्रहार किया। इसके साथ ही उन्होने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होने कहा कि बंगाल की मां-माटी-मानुष की सरकार अत्याचार, भ्रष्टाचार व तानाशाह सरकार है। अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल में लोकतंत्र स्थापित करना है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 35 सीटें बंगाल से जिताएं। अमित शाह बांग्ला नव वर्ष पर बीरभूम जिले के सिउड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहा उनको सुनने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनसभा में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर के पांच तीर्थ स्थान का निर्माण कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी नेतृत्व में बीजेपी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है। उन्होने जनता का आह्वान किया कि इस बार 35 से ज्यादा सीटें देकर मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाइए। इसके बाद हम देखते हैं कि बंगाल में रामनवमी के जुलूस में कौन हमला करता है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी का समर्थन चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...