1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संयुक्त राष्ट्र की चेतावनीः जुलाई में फिर हो सकता है टिड्डियों का हमला

संयुक्त राष्ट्र की चेतावनीः जुलाई में फिर हो सकता है टिड्डियों का हमला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संयुक्त राष्ट्र की चेतावनीः जुलाई में फिर हो सकता है टिड्डियों का हमला

भारत को एक बार फिर जुलाई में टिड्डियों के हमले का सामना करना पड़ सकता हैं। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने दी है। केंद्र सरकार ने टिड्डियों के हमले के मद्देनजर 16 राज्यों को सर्तक रहने को कहा है।

एफएओ ने गुरूवार को कहा कि मानसून से पहले मई में दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान से राजस्थान में टिड्डियों का दल पहुंचा और 1962 के बाद पहली बार टिड्डियों का दल उत्तरी राज्यों में पहुंचा।

एफएओ के अनुसार, राजस्थान के रेगिस्तान में मानसून की शुरूआत में अंडे देने के लिए लौटने से पहले टिड्डियों का दल पूर्व और पश्चिम की ओर बढ़ेगा। वही जून में दक्षिण ईरान की तरफ से टिड्यिों का दल भारत पहुंचेगा। इसके बाद हाॅर्न आॅफ अफ्रीका की तरफ से जुलाई में टिड्डियों का बड़ा दल भारत आएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...