UK NEWS: उत्तराखंड में आज फिर मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है।
इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में बिजली चमकने के साथ-साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके अतिरिक्त अन्य जिलों टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश के कारण स्कूलों को किया गया बंद
मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश के चलते प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासनों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं तक सभी तरह के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड में अधिक बारिश और भूस्खलन से 168 मार्ग प्रभावित हो गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, बार्डर रोड से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं।
वही दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग की जानकारी के मुताबिक , बाढ़ और बारिश से अब तक 50 पुलों को नुकसान पहुंचा है। अधिक बारिश के चलते 15 पुल क्षतिग्रस्त हो गए और 35 पुल आंशिक क्षतिग्रस्त हैं।