कोरोना वायरस जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा कर रख दी है। किसी को क्या पता था कि एक दिन वो इस वायरस से संक्रमित हो जाएगा। चीन के वुहान (हालांकि चीन मानने के लिए तैयार नहीं है कि यह उसके ही देश से निकला वायरस है) से निकले इस वायरस ने अबतक 80 से भी ज्यादा देशों में तबाही मचा चुका है, यहां तक की ईटनी औक अमेरिका में तो बद्दतर हालात हैं। भारत में भी इस वायरस के अबतक 1251 मामले आए हैं। और 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 102 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्यवर आंकड़े हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में कुल मामले- 23 जिसमें से की एक मरीज रिकवर हुआ है, हालांकि इस राज्य में अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अब तक कुल 9 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इनमें से अभितक एक भी रिकवर नहीं हुए हैं।
बिहार की बात करे तो, यहां पर कुल 15 मामले पाए गए हैं, रिकवर एक भी नहीं हुआ है, हालांकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। चंडीगढ़ की बात करे तो यहां पर कुल 8 मामले समाने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 7 मामले।
राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहां पर आब तक कोरोना वायरस के संक्रमित 87 मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 6 रिकवर हो चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
गोवा में 5 मामले पाए गाए हैं, वहीं, गुजरात कुल 69 मामले सामने आए हैं जिसमें से की 1 रिकवर हुआ है और 6 लोगों की मौत हो गई है। हरियाणा में अब तक कुल मामले- 36 हैं, जिसमें से कि 18 रिकवर किए जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल मामले- 3 यहां पर एक की मौत हो चुकी है।
जम्मू और कश्मीर में कुल 48 कोरोना के मरीज पाए गए जिसमें से की 2 की मौत हो गई औऱ 2 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में मरीजों की संख्या ज्यादा है यहां पर कुल 83 मामले सामने आए हैं, जिसमें से की 5 ठीक हो चुके हैं जबकि 3 की मौत हो चुकी है।
केरल में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं, यहां पर कोरोना वायरस संक्रमित पीड़ितों की संख्या 202 पहुंच गई है, जिसमें से कि 19 लोगों को रिकवर किया गया है जबकि 1 की मौत हो चुकी है। लद्दाख की बात करे तो यहां पर भी 13 मामले सामने आए हैं जिसमें से की 3 ठीक हो चुके हैं। हाल ही में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस को यहां से भी हाथ धोना पड़ा और शिवराज सरकार एक बार फिर से सीएम के पद पर गद्दी संभाल चुके हैं, यहां पर कोरोना के 13 केस सामने आए हैं जिसमें से कि 3 मरीज ठीक हो चुके हैं।
फिल्मों की नगरी और मायानगरी महाराष्ट्र की बात करे तो यहां पर सबसे ज्यादा मौते हुईं हैं, महाराष्ट्र में अकेले 8 लोगों की मौत हो चुकी है यहां पर मरीजों की संख्या 198 है और 25 रिकवर हो चुके हैं।
मणिपुर में अभी तक एक मामला सामने आया है। मिज़ोरम में भी एक ही संक्रमित व्यक्ती पाया गया है। ओडिशा में अबतक 3 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। पुदुचेरी में अब तक एक मामला सामने आया है।
पंजाब की बात करे तो यहां पर कोरोना वायरस के कुल 38 मामले पाए जा चुके हैं, जिसमें से की एक मरीज ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है। राजस्थान में अबतक कुल कुल मामले- 59 हैं, और 3 रिकवर हुए हैं। तमिलनाडु में कुल मामले 67, रिकवर- 4 और एक की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना में अबत कुल 71 लोगों को संक्रमित पाया गया है, यहां पर 1 रिकवर हुआ है जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। उत्तराखंड में कुल मामले 7, रिकवर 2।
उत्तर प्रदेश की में कोरोना वायरस के संक्रमित कुल 82 माले पाए गए हैं, जिसमें से की 11 रिकवर हो चुके हैं। ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल की बात करे तो यहां पर कुल 22 मामले पाए गए हैं, जिसमें से की 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
बताते चलें कि, ये आंकड़े हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर 30 मार्च की रात 9:30 बजे तक के अपडेट के मुताबिक है।