1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. DD फ्रीडिश पर धमाल मचाने एक बार फिर आ रहा ये चैनल, पढ़े

DD फ्रीडिश पर धमाल मचाने एक बार फिर आ रहा ये चैनल, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
DD फ्रीडिश पर धमाल मचाने एक बार फिर आ रहा ये चैनल, पढ़े

स्टार उत्सव की एक बार फिर डीडी फ्रीडिश पर वापसी हो गयी है और ये तमाम टीवी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।

आपको बता दे कि प्रसार भारती के डायरेक्ट टू होम प्लेटफॉर्म डीडी फ्रीडिश पर 10 जून यानी आज से स्टार उत्सव की वापसी हो रही है। 

दर्शकों को 10 जून से विभिन्न वैरायटी का कंटेंट देखने को मिलेगा। इसमें पौराणिक, रोमांस, थ्रिलर और फैंटेसी समेत तमाम तरह का कंटेंट शामिल होगा।  

स्टार के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया है कि  शाम सात बजे ‘कसौटी जिंदगी की’, रात आठ बजे ‘महाभारत’ और रात 11 बजे ‘नजर’ जैसे शो दिखाए जाएंगे।

उन्होंने विश्वास जताया है कि दर्शकों को हर वैरायटी का कंटेंट देखने को मिलेगा और लोग अपने परिवार के साथ सारे धारावाहिकों को एन्जॉय कर पाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...