रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयान के कारण चर्चा में आ गय़े हैं। बिप्लब देव ने भाजपा के एक योजना का खुलासा करते हुए बताया कि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की योजना थी कि नेपाल और श्रीलंका में भाजपा सरकार बनाना चाहती है। आपको बता दें कि बिप्लब देव ने साल 2018 में अमित शाह के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि “जब अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ये बात कही थी।“
बिप्लव देव के इस बयान को श्रीलंका चुनाव आयोग के प्रमुख निमल पंचीवा ने सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “देश का चुनाव कानून इस तरह के प्रबंध की इजाजत नहीं देता।“
निमल पंचीवा ने आगे कहा कि ‘‘ श्रीलंका का कोई भी राजनीतिक दल विदेश में किसी भी दल अथवा समूह से संबंध रख सकता है लेकिन हमारा चुनाव कानून किसी अन्य विदेशी दल को श्रीलंका में काम करने की अनुमति नहीं देता।’’