1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुलवामा-2 को अंजाम देने की साजिश में शामिल था आतंकी लंबू, मसूद अजहर का है रिश्तेदार

पुलवामा-2 को अंजाम देने की साजिश में शामिल था आतंकी लंबू, मसूद अजहर का है रिश्तेदार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पुलवामा-2 को अंजाम देने की साजिश में शामिल था आतंकी लंबू, मसूद अजहर का है रिश्तेदार

भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा पिछले हफ्ते पुलवामा के अयानगुंड में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था। घटना की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले को अंजाम देने में आतंकी मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू का हाथ था।

मामले की जांच कर दो आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने बताया कि इस्माइल जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार है। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और इस हमले को अंजाम देने में मसूद अजहर की मुख्य भूमिका थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच का जिम्मा उठाएगी। पिछले साल हुए हमलों को लेकर संघीय एजेंसी इस्माइल लंबू को पकड़ने में लगी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...