1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. पत्थर की चपेट में आए जेसीबी आपरेटर की मौत

पत्थर की चपेट में आए जेसीबी आपरेटर की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पत्थर की चपेट में आए जेसीबी आपरेटर की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नुकसान होने का सिलसिला अब भी जारी है। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-सोबला सहित जिले की 21 सड़कें अब भी बंद हैं। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में भी 13 सड़कें बंद पड़ी हैं। इससे ग्रामीणों की तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की जरूरतों का सामान भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सड़को पर गाड़ियों की लम्बी लाइन लगी है। जिससे चालकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, रामनगर मोटर मार्ग पर तल्लीसेठी-बव्वास के पास बृहस्पतिवार सुबह सड़क पर आए मलबे को साफ करते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक जेसीबी आपरेट करने वाले कर्मचारी की मौत होगी । घायल को बेतालघाट सीएचसी में भर्ती किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...