दिल हमारे शरीर का सबसे जरुरी हिस्सा है लेकिन क्या हो जब ये दिल ही धड़कना बंद कर दे या बहुत धीरे धीरे धड़कनें लगे।
जब आपका दिल सामान्य अवस्था में नहीं धड़क कर धीरे धीरे और असामान्य तरीके से धड़कता है उस अवस्था को हार्ट में ब्लॉकेज होना कहते है और यह एक बेहद ही गंभीर बीमारी है।
आज हम आपको स्वामी रामदेव के कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले है कि कैसे आप ह्रदय संबंधी बीमारी से अपने आप को बचा सकते है और स्वस्थ रह सकते है।
स्वामी रामदेव कहते है कि हार्ट अटैक से अगर आप बचना चाहते है तो लौकी का भरपूर सेवन करिये और खूब योग करिये। अर्जुन की छाल का इस्तेमाल भी ह्रदय रोग में लाभ देता है।
व्यायाम में आप कपालभाती और अनुलोम विलोम करे तो लाभदायक रहता है। इससे आपको ब्लॉकेज के बाद भी ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है।
खाने में भी एक महीनें तक सिर्फ लौकी की सब्जी और सुबह शाम लौकी का रस आप सेवन कीजिये। अगर आपको ठण्ड अधिक लगती है तो लौकी का सूप पीये।
वही दिल से जुड़ी किसी भी बीमारी के समाधान में अनार का रस भी बेहद लाभकारी है।