1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गर्भवती हथिनी की हत्या पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा

गर्भवती हथिनी की हत्या पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गर्भवती हथिनी की हत्या पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा

केरल के साइलेंट वैली फाॅरेस्ट में एक गर्भवती हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिलाकर हत्या करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर सियासी हलचल भी मची हुई है। केंद्र सरकार ने भी इस पर अपना सख्त रवैया अपनाया है।

इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासत का नया दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्र की भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है। राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में इंसानों की परवाह नहीं की तो केरल में जानवरों की क्या परवाह करेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में बेवजह ही घेरा जा रहा है। केरल में जो हुआ वह बेहद निंदनीय है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...