मार्च के दूसरे हफ्ते से ही पूरी टीवी इंडस्ट्री बंद है। सारे टीवी सीरियल की शूटिंग रोक दी गयी थी और अब जाकर उन्हें कुछ शर्तो के साथ शूट करने की अनुमति मिली थी।
खबरों की माने तो, कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्य’ जैसे बड़े बड़े शोज की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी लेकिन उस पर अब एक बार फिर ग्रहण लग गया है।
दरअसल सिने एंड टेलिविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने सदस्यों को टीवी शोज की शूटिंग शुरू करने से रोक दिया है।
इसके पीछे सुरक्षा उपाय सुनिश्चित नहीं हो पाना, और भुगतान को लेकर सहमति नहीं बनना जैसे कारण बताये जा रहे है।
CINTAA और FWICE ने एक संयुक्त बयान में कहा, प्रड्यूसर्स ने अब भी हमारे सदस्यों की बकाया राशि नहीं चुकाई है। हमारे सदस्यों की पूरी बकाया राशि का भुगतान शूटिंग शुरू होने से पहले हो जाना चाहिए।
अब देखने वाली बात होगी की आने वाले समय में इन सीरियल्स की शूटिंग हो पाएगी या नहीं !