सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,जहां 2016 से पोस्को एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त रिज़वान को थाना मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया.बता दें कि सहारनपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना मंडी पुलिस ने मौजपुर माता वाली गली, दिल्ली से 1 शातिर अभियुक्त रिज़वान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पोस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त 2016 से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की गई थी जिसके चलते अब थाना मंडी पुलिस को वांछित अभियुक्त रिज़वान को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल हुई है और यह अभियुक्त 25000 का इनामी भी है.