1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. ऋषिकेश : दयानन्द आश्रम के एक कमरे में मिला विदेशी नागरिक का मिला शव

ऋषिकेश : दयानन्द आश्रम के एक कमरे में मिला विदेशी नागरिक का मिला शव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ऋषिकेश : दयानन्द आश्रम के एक कमरे में मिला विदेशी नागरिक का मिला शव

ऋषिकेश के शीशमझाड़ी स्थित दयानन्द आश्रम के एक कमरे में मिला विदेशी नागरिक का शव मिला है।

दयानन्द आश्रम में 49 वर्षीय ब्राजील देश के नागरिक का शव मिला हैं। ब्राजील नागरिक का शव एक कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटका मिला है।

ब्राजील नागरिक अपने 34 वर्षीय ब्रिटेन देश निवासी महिला मित्र के साथ 17 मार्च से आश्रम में रह रहा था। विगत वर्ष भी दोनों मित्र इसी आश्रम में रहे थे।

पुलिस को मोबाइल पर मृतक द्वारा भावुक सन्देश भेजा पाया गया जिसमें महिला मित्र से दूरी बनाने के कारण आत्महत्या बताया।

आश्रम के कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला मित्र 3 दिनों से अलग कमरें में ध्यान लगाने के लिए जा रही थी एवं 2 – 3 दिनों से मृतक डिप्रेशन में नजर आ रहा था।

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर सूचना ब्राजील दूतावास को भेज दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...