1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-आत्मनिर्भर बनकर खुद ही बचाएं अपनी जान

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-आत्मनिर्भर बनकर खुद ही बचाएं अपनी जान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-आत्मनिर्भर बनकर खुद ही बचाएं अपनी जान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले इस हफ्ते 50 लाख और कोरोना के सक्रिय मामले दस लाख के पार हो जाएंगे।

राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण अनियोजित लॉकडाउन बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि अनियोजित लॉकडाउन एक व्याक्ति के अहंकार की देन है जिससे देशभर में कोरोना फैल गया। राहुल गांधी ने ट्वीट में तंज कसते हुए आगे लिखा, मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1305347232070209538?s=20

बताते चले कि आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है और राहुल गांधी सत्र के शुरुआती दिनों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ इटली में हैं। वे हर साल मेडिकल चेकअप के लिए विदेश जाती हैं। इसलिए राहुल भी उनके साथ गए हैं। सोनिया गांधी करीब दो हफ्ते तक विदेश में रह सकती हैं लेकिन राहुल गांधी जल्द ही देश लौट आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...