पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए दो चीजें बताई हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि वायरस से निपटने के दौरान ज़ोन के बारेमें सोचें और दूसरी लाइन में उन्होंने लिखा है अर्थव्यवस्था को दोबारा से शुरू करते वक्त हमें सप्लाई चैन के बारे में सोचना होगा।
BJP का हमला
BJP राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी क्या सिर्फ बयान देकर और भ्रम फैलाकर ही कोविड-19 से लड़ेगी ? भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता बताएं कि उनकी पार्टी ने कितने लोगों की चिंता की और भोजन, राशन अभियान चलाया ।