1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रवीण शंकर ने केजरीवाल को पत्र लिखा कर विधायक भारती पर दंडात्मक कारवाई की मांग की

प्रवीण शंकर ने केजरीवाल को पत्र लिखा कर विधायक भारती पर दंडात्मक कारवाई की मांग की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रवीण शंकर ने केजरीवाल को पत्र लिखा कर विधायक भारती पर दंडात्मक कारवाई की मांग की

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनका ध्यान उत्तर प्रदेश के के दौरे के दौरान उनके विधायक सोमनाथ भारती के दूअरा वहां के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विरूद्ध असभ्य शब्दों के प्रयोग एवं योगी जी की मृत्यु की घोषणा की ओर आकृष्ट कर विधायक भारती पर दंडात्मक कारवाई की मांग की है।

पत्र में कहा गया है विधायक सोमनाथ भारती का व्यावहार पूरी तरह अशोभनीय है एवं लोकतांत्रिक परम्पराओं पर आघात है और भाजपा उम्मीद करती है की आम आदमी पार्टी अध्यक्ष भी विधायक के व्यावहार की निंदा करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की चाहें उनके पारिवारिक जीवन का मुद्दा हो, उनके दूअरा असभ्य सहित्य को इंटरनैट पर चलाने का या फिर क्षेत्र में लोगों से अशिष्ट व्यावहार का सोमनाथ भारती हमेशा से विवादित रहे हैं, गलत कारणों से खबरों में रहे हैं। श्री कपूर ने मांग की है की आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को अविलंब पार्टी से निष्कासित करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...