1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. PM ने सुरेश रैना को लिखा, आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है

PM ने सुरेश रैना को लिखा, आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
PM ने सुरेश रैना को लिखा, आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है

15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखी. प्रधानमंत्री ने उनके खेल की तारीफ करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. जिसके बाद सुरेश रैना ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा. सुरेश रेना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब हम खेलते हैं तो हम राष्ट्र के लिए अपना खून और पसीना देते हैं. इस देश के लोगों और यहां तक कि देश के पीएम द्वारा प्यार किए जाने से बेहतर मेरे लिए कोई सराहना नहीं है, धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी. आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. जय हिंद. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना को चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया है कि निश्चित रूप से संन्यास का आपका ये फैसला आपके जीवन के सबसे कठिन निर्णय में से एक है. आप अभी युवा और ऊर्जावान हैं, मैं आपक लिए ‘रिटायरमेंट’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. बता दें कि 33 वर्षीय सुरेश रैना आईपीएल में खेलते रहेंगे. जो इस बार UAE  में 19 सितंबर से शुरू हो रहे हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...