1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुख्यमंत्रियों के साथ काॅन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी-जान है, तो जहान है, लाॅकडाउन बढ़ने के दिए संकेत

मुख्यमंत्रियों के साथ काॅन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी-जान है, तो जहान है, लाॅकडाउन बढ़ने के दिए संकेत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुख्यमंत्रियों के साथ काॅन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी-जान है, तो जहान है, लाॅकडाउन बढ़ने के दिए संकेत

देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण मामलों केे बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने लाॅकडाउन को बढ़ानेे के संकेत भी दिए हैं।

वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लाॅकडाउन की बात करते मैंने कहा था कि जान है तो जहान है। जब मैंनेे राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लाॅकडाउन और सोशन डिस्टेंसिंग का बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा व अपने अपने घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया।

भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, स्वस्थ और समृद्ध भारत क लिए जान भी जहान भी दोेनो पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्याक्ति सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करेगा तो इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने संक्रमण के उपायों और आवश्यक कदमों पर सुझाव भी मांगा हैं। साथ ही सभी राज्यों के सीएम ने लाॅकडाउन दो हफ्ते बढ़ानेे की मांग की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...