1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी आज 3 कोरोना वैक्‍सीन सेंटरों का दौरा करेंगे ! कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे

PM मोदी आज 3 कोरोना वैक्‍सीन सेंटरों का दौरा करेंगे ! कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
PM मोदी आज 3 कोरोना वैक्‍सीन सेंटरों का दौरा करेंगे ! कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे

PM नरेंद्र मोदी आज  पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। आपको बता दे की कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना के टीके का बेसब्री का इंतजार किया जा रहा है और सबकी निगाहें आज पीएम के दौरे पर टिकी हुई है क्यूंकि माना जा रहा है की वो आज एक बड़ी घोषणा भी कर सकते है।

उनके इस दौरे के बाबत पीएमओ ने भी ट्वीट किया है और इस बारे में जानकारी दी है। पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे।

वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कम्पनी ‘जाइडस कैडिला’ के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में टेस्ट से गुजर रही ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राज़ेनिका की वैक्सीन कोविशील्ड रेस में सबसे आगे है। जबकि इस वैक्सीन को बनाने वाली ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजनेका ने अन्य देशों में तीसरे फेस का ट्रायल खत्म कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...