प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के केवडिया में दर्जनों योजनाओं की शुरुआत की। अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन, न्यूट्रिशन पार्क, जंगल सफारी समेत कई योजनाओं को देश को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी का यहां अलग-अलग अंदाज देखने को मिला।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरे की शुरुआत में प्रधानमंत्री सबसे पहले गांधीनगर में दिवंगत नेता केशुभाई पटेल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजन से मुलाकात की। गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद पटेल का निधन हो गया था।
PM @narendramodi paid tributes to late Shri Keshubhai Patel, former CM of Gujarat. pic.twitter.com/ayVj0ARtC2
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
गांधीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने महेश भाई और अभिनेता नरेश कनोडिया को श्रद्धांजलि दी। दोनों भाइयों की हाल ही में मौत हो गई थी। महेश और नरेश कनोडिया के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। महेश कनोडिया संगीतकार और भाजपा के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश कनोडिया एक अभिनेता थे।
In Gandhinagar, PM @narendramodi paid tributes to late Shri Maheshbhai and late Shri Nareshbhai Kanodia, who were associated with the world of films, music and culture. pic.twitter.com/bxtxD3JqLi
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरोग्य वन के उद्घाटन के अलावा प्रदेश में कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं, जिसके लिए वह शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंचे। आरोग्य वन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गवर्नर आचार्य देवब्रत भी मौजूद रहे।
आरोग्य वन सरदार पटेल की प्रतिमा के नजदीक स्थित है। इसमें हजारों औषधीय वनस्पतियां मौजूद हैं। इतना ही नहीं इनके इस्तेमाल की विधि और उनके महत्व के बारे में भी यह पार्क लोगों को जानकारी देगा। औषधियों के अलावा स्वस्थ जीवन के कई संसाधन पार्क में मौजूद होंगे। लोग इनके इस्तेमाल से आरोग्यमय जीवन की ओर अपने कदम बढ़ा सकेंगे।
Happening now- PM @narendramodi is inaugurating Aarogya Van at Kevadia. pic.twitter.com/1JMv6BeKQ4
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर भी लगाया। पीएम मोदी यहां गोल्फ कार्ट में घूमे, इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया, यहां बच्चों के लिए एक विशेष ट्रेन बनाई गई है जो पार्क में अलग-अलग जगह ले जाती है। पीएम मोदी ने इस ट्रेन में सफर किया और हर पार्क के हर हिस्से का दौरा किया।
The Children Nutrition Park in Kevadia is a creative effort to spread awareness on aspects relating to nutrition. One of the attractions here is a train ride, which will take you to different stations and showcase various exhibits. pic.twitter.com/QX3i1REHhJ
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
आरोग्य वन तकरीबन 17 एकड़ में फैला है। अलग-अलग औषधीय पौधों के अलावा कई आकर्षक फूलों की बहार इस वन में होगी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे वन का निरीक्षण किया। उन्होंने गोल्फ कार्ट पर सवार होकर पूरे आरोग्य वन का चक्कर लगाया। इसके अलावा उन्होंने एक सेल्फी पॉइंट का भी उद्घाटन किया।
Aarogya Van, inaugurated by PM @narendramodi focuses on India’s rich floral traditions, diverse plants as well as traditional methods of wellness and good health. pic.twitter.com/73K3gALDoO
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की समृद्ध पुष्प परंपराओं, तमाम पौधों के साथ-साथ कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य के पारंपरिक तरीकों पर केंद्रित आरोग्य वन का शुक्रवार को उद्घाटन किया। बताया गया कि वन में तकरीबन पांच लाख से ज्यादा औषधियां हैं।
आज पीएम मोदी ने एकता मॉल का भी उद्घाटन किया है, यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे।
Ekta Mall was inaugurated by PM @narendramodi. Situated in Kevadia, Ekta Mall is a one stop place to discover India’s diverse culture of handicrafts. The Prime Minister spent time at the stalls that displayed handicrafts & products from Jammu and Kashmir as well as the Northeast. pic.twitter.com/x8iOmSwIEk
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को करीब एक दर्जन से अधिक योजनाओं का उद्घाटन किया है। शनिवार को भी पीएम मोदी गुजरात में ही रहेंगे और एकता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करेंगे।