1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शिवपाल सिंह यादव की सदस्यता रद्द करने की याचिका हुई वापस

शिवपाल सिंह यादव की सदस्यता रद्द करने की याचिका हुई वापस

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शिवपाल सिंह यादव की सदस्यता रद्द करने की याचिका हुई वापस

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने समाजवादी पार्टी को शिवपाल सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका को वापस लेने की इजाजत दे दी है। बतादें कि, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पिछले दिनों सपा की तरफ  से विधानसभा अध्यक्ष से याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया था। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दे दी।

आपको बताते चलें कि, मुलायम परिवार में खटपट के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के रूप में दो केंद्र बन गए हैं। बोलचाल न होने के बावजूद शिवपाल 2017 विधानसभा का चुनाव सपा के टिकट पर ही जसवंतनगर से लडे़ और निर्वाचित हुए थे। पर, बाद में अखिलेश से खटपट इतनी बढ़ी कि शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना ली और पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी उतारे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...