भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव ने एक नया मोड़ ले लिया है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा किया। भारत ने बताया कि पाकिस्तान ने बीते कुछ दिनों में 26 जगहों पर हमले की कोशिश की, जिनमें फाइटर जेट, ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर की चिकित्सा सुविधाओं पर हमला किया। इसके अलावा पंजाब के एयरबेस पर भी रात 1:40 बजे मिसाइल दागी गई। साथ ही उधमपुर, पठानकोट और भुज एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के झूठे दावों को नकारते हुए कहा कि सूरत स्थित S-400 सिस्टम और एयरफील्ड को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने जानबूझकर गलत सूचना फैलाई। उन्होंने कहा, “भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं और सभी शत्रुतापूर्ण गतिविधियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है।”
भारतीय सरकार ने यह भी पुष्टि की कि शनिवार सुबह नूर खान, रहमियार खान, रफीकी, मुरीद, सियालकोट और दो रडार ठिकानों पर फाइटर जेट से सटीक हथियारों से जवाबी कार्रवाई की गई। कुल 7 ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।
भारतीय सेना ने शुक्रवार देर रात बताया कि कश्मीर के बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इसमें श्रीनगर, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे संवेदनशील शहर शामिल हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने संयम बरतते हुए केवल चिन्हित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। धार्मिक स्थलों पर मिसाइल दागने जैसे पाक के दावों को उन्होंने “पूरी तरह से हास्यास्पद और झूठा” बताया। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चाहे दुश्मन कितनी भी उकसावे की कार्रवाई करे, जवाब सटीक और अंतरराष्ट्रीय नियमों के दायरे में दिया जाएगा। सेना और सरकार का यह रुख न सिर्फ सुरक्षा का भरोसा देता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को भी मजबूती देता है।
This Post Is Written By Abhinav Tiwari (abhiniya2000@gmail.com)