1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कड़कती ठंड के बीच एकबार सामने आई पाक की नापाक करतूत, घाटी में मिला 2 से ढ़ाई फिट का…

कड़कती ठंड के बीच एकबार सामने आई पाक की नापाक करतूत, घाटी में मिला 2 से ढ़ाई फिट का…

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: एक तरफ कड़ाके की ठंड तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में पाक की नापाक करतूतों का सुरक्षाबलों को सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने घुसपैठ के इरादे से सुरंग बनाया था, जिसका बीएसएफ के जवानों ने पता लगाया है। सुरंग मिलने के बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

आपको बता दें कि बीएसएफ जवानों को हीरानगर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान बोबिया क्षेत्र में इस सुरंग का पर्दाफाश किया है। इस सुरंग को देखते ही जवानों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को बताया। जिसके बाद बीएसएफ,सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरंग मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये।

सुरंग की पड़ताल करने के बाद आईजीपी बीएसएफ एनएस जम्वाल ने बताया कि सुरंग की लंबाई 150 फीट लंबी है, और इसकी गहराई 20 से 25 फीट है। वहीं इसकी चौड़ाई 2 से ढ़ाई फिट है। जम्वाल ने बताया कि यह सुरंग काफी पुरानी लग रही है। उन्होने आगे बताया कि जवानों द्वारा सुरक्षा बांध बनाये जाने के दौरान इस सुरंग का पता लगा है।

बांध बनाने के लिए जेसीबी द्वारा खुदाई किया जा रहा था। इसी बीच लोहे का सरिया सुरंग के मुहाने पर फंस गया। इस सुरंग के मुंह मिट्टी से बंद किया गया था। इस सुरंग के पास से दो बैग भी मिलें हैं। जिसपर पाकिस्तानी कंपनी का नाम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...