चीनी घुसपैठ के दस्तावेज वेबसाइट पर सार्वजिनक कर और उसके बाद उसे हटाए जाने से केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। दरअसल उन दस्तावेज में यह स्वीकार किया है कि चीनी घुसपैठ बढ़ रही है।
बाद में उस पर हंगामा बढ़ते देख रक्षा मंत्रालय ने वो दस्तावेज हटा लिए थे। इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि चीन की तरफ से ‘ट्रांसग्रेशन’ यानि अतिक्रमणता कुगरंग नाला, गोगरा और पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर में 17-18 मई से शुरू हुई थी।
इसी के बाद अब यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदमबरम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऊपर एक ट्वीट के जरिये निशाना साधा है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से दस्तावेज हटाए जाने के निर्णय के ऊपर सवाल उठाएं।
पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, कोई तो है जो राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय से बाहर करना चाहता है। अन्यथा, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट चीनी आक्रामकता और भारतीय क्षेत्र पर कब्जे के बारे में सच्चाई क्यों बताएगी ?