1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. शहनाज गिल ही नहीं इन 9 एक्ट्रेस के साथ भी रहा सिद्धार्थ शुक्ला का अफेयर!, कई नाम हैरान कराने वाले

शहनाज गिल ही नहीं इन 9 एक्ट्रेस के साथ भी रहा सिद्धार्थ शुक्ला का अफेयर!, कई नाम हैरान कराने वाले

टीवी की मोस्ट पॉपुलर सिरियल ‘बालिका वधु’ और ‘बिग बॉस’ शो से फेम पाएं सेलेब्रिटी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है। खबरों की मानें तो 40 वर्षीय टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। इस निधन के बाद सबसे पहले लोगों के जहन में किसी का ख्याल आ रहा है तो सिद्धार्थ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का। 'बिग बॉस 13' के बाद से ये जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने कपल्स में शुमार थी।

By: Amit ranjan 
Updated:
शहनाज गिल ही नहीं इन 9 एक्ट्रेस के साथ भी रहा सिद्धार्थ शुक्ला का अफेयर!, कई नाम हैरान कराने वाले

मुंबई : टीवी की मोस्ट पॉपुलर सिरियल ‘बालिका वधु’ और ‘बिग बॉस’ शो से फेम पाएं सेलेब्रिटी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है। खबरों की मानें तो 40 वर्षीय टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। इस निधन के बाद सबसे पहले लोगों के जहन में किसी का ख्याल आ रहा है तो सिद्धार्थ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का। ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ये जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने कपल्स में शुमार थी। लेकिन अब सिद्धार्थ ने यूं शहनाज को अकेला छोड़ दिया है।

मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। इस वक्त उनके शव का पंचनामा किया जा रहा है। सिद्धार्थ की सहयोगी और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सना खान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सना ने बताया, शहनाज गिल पूरी तरह से टूट चुकी हैं।

अगर हम सिद्धार्थ की डेट की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहनाज के अलावा सिद्धार्थ अब तक 9 एक्ट्रेस के साथ डेट कर चुके हैं। इसमें से 3 एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में नजर आ चुके है।

शेफाली जरीवाला

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ के दिल में प्यार के बीज बोए थे। शेफाली म्यूजिशियन हरमीत से शादी से पहले सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं। शेफाली सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोली थी। मगर सिड तो हमेशा चुप ही रहे।

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी और सिद्धार्थ शुक्ला की रोमांटिक लव स्टोरी खूब चर्चा में रही थी। इन दोनों एक्टर की मुलाकात ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर हुई और लंबे समय तक दोनों साथ रहें। मगर ये रिश्ता भी एक समय पर टूट ही  गया। दृष्टि फिलहाल नीरज खेमका के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं।

रश्मि देसाई

सिद्धार्थ का नाम रश्मि देसाई के साथ भी जुड़ा। भले ही वे दोनों बिग बॉस 13 में एक दूसरे के करीब नहीं आये, लेकिन एक वक्त दोनों का गहरा कनेक्शन रहा है। हालांकि आप बिग बॉस के घर में इन दोनों को किचन में साथ समय बिताते हुए देख चुके हैं। ऐसा कहा जाता है कि ‘दिल से दिल तक’ शो के दौरान दोनों करीब आए थे।

स्मिता बंसल

‘बालिका वधू’ में सास के रोल में स्मिता बंसल को हम देख चुके हैं। इस दौरान अपनी ऑन स्क्रीन सास के साथ भी सिद्धार्थ ने डेट किया। हालांकि दोनों ने इस रिलेशिनशिप को लेकर खंडन किया था लेकिन लोगों का दिल माना ही नहीं।

तनीषा मुखर्जी

तनीषा और सिद्धार्थ की डेटिंग भी खूब चर्चा में रही, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ भी सिद्धार्थ का रिश्ता लंबा न चल सका। इन दोनों को कई बार मुंबई के रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था।

आकांक्षा पुरी

आकांक्षा पुरी अपने बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ हैं। ये दोनों बिग बॉस के घर में साथ नजर आये थे। मगर इससे पहले सिद्धार्थ ने आकांक्षा के साथ डेट किया था। मगर ये रिश्ता भी बस कुछ समय तक ही चला।

आरती सिंह

आरती और सिद्धार्थ ने भले ही अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। मगर शेफाली बग्गा ने कहा था कि आरती, सिद्धार्थ से डेट कर चुकी हैं। इस खुलासे के बाद भी दोनों ने इनकार ही किया।

पवित्रा पूनिया

‘लव यू जिंदगी’ में साथ दिखने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और पवित्रा पूनिया ने जमकर डेट की। स्क्रीन स्पेस शेयर करने के साथ-साथ दोनों ने एक-दूसरे को दिल में भी जगह दी। हालांकि इन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती कहकर बात टाल दी।

मनीषा शर्मा

बिग बॉस के घर में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी सबको पता है। लेकिन बिग बॉस की चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर मनीषा शर्मा के साथ भी सिद्धार्थ का नाम जोड़ा गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...