1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-पीएम मोदी

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-पीएम मोदी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजत जंयती समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर चेतावनी दी है। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि महामारी की इस घड़ी में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हिंसा या किसी भी तरीके का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल का मतलब राजीव गांधी विज्ञान विश्वविद्यालय अपने युवावस्था में हैं। यह उम्र और भी बड़ा सोचने और बेहतर करने की है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर वैश्विक महामारी नहीं हुई होती तो मैं आप सभी लोगों के साथ बंगलूरू में इस विशेष दिन शामिल होता। इस समय दुनिया डाॅक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मियों और वैज्ञानिक बिरादरी की तरफ आशा और कृतज्ञता के साथ देख रही है। दुनिया को आपके देखभाल और इलाज दोनों की जरूरत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...